लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हितेश चन्द्र अवस्थी बुधवार को सेवानिवृत हो गए। उनकी जगह एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार को कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है।
इससे पहले सीएम योगी ने हितेश चंद्र अवस्थी की तारीफ करते हुए कहा कि पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी जी आज 36 वर्षों का कार्यकाल पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रहे हैं। आईपीएस अधिकारी के रूप में अपने अपनी लंबी सेवावधि के दौरान एक अच्छे नेतृत्वकर्ता, तेज-तर्रार अधिकारी के रूप में देश-प्रदेश की सेवा की है।
उन्होंने कहा कि कोविड की विभीषिका के बीच आपने उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया की महती जिम्मेदारी का निर्वहन किया। इस अवधि में पुलिस के मानवीय पक्ष ने पूरे देश को प्रभावित किया।