Entertainment

Kangana Ranaut मेरी जिंदगी में कोई मायने नहीं रखतीं, मुझे उनसे न प्यार है ना नफरत: Taapsee Pannu

credits: Google

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अक्सर कंगना रनोट के निशाने पर रहती हैं। कंगना का ट्विटर अकाउंट बैन होने के बाद अब सोशल मीडिया पर शांति छा गई है। लेकिन जब कंगना ट्विटर का इस्तेमाल कर रही थीं तब उनके और तापसी के बीच अक्सर वॉर ऑफ़ वर्ड्स हुआ करती थी। यह दोनों कलाकार हर मुद्दे पर अपनी बात खुल कर रखने के लिए जानी जाती हैं। अपने विचारों के मतभेद के चलते दोनों कई बार सोशल मीडिया पर आमने-सामने आ चुकी हैं। लेकिन अब कंगना ट्विटर पर नहीं हैं तो क्या तापसी उन्हें मिस करती हैं? इस सवाल के जवाब में तापसी का कहना है कि कंगना उनकी जिंदगी में कोई मायने नहीं रखती हैं। वो न उनसे नफरत करती हैं और ना ही प्यार, इसलिए उनका होना न होना बराबर है।

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में तापसी ने कहा, ‘मैं उन्हें मिस नहीं करती हूं, न ही मैंने उन्हें मिस किया। वो मेरी जिंदगी में कोई मायने नहीं रखती हैं। वो एक एक्टर हैं, सहकर्मी के तौर पर मैं उनकी इज्ज़त करती हूं, लेकिन इससे ज्यादा वो मेरी लाइफ में कोई जगह नहीं रखती हैं। मेरे मन नें उनके लिए किसी भी तरह की भावना नहीं है न अच्छी और ना ही बुरी। मुझे लगता है प्यार और नफरत दोनों दिल से होते हैं। अगर आप किसी से नफरत भी करते हैं तो वो आपके दिल से आता है। लेकिन उससे भी बुरी फीलिगं वो होती है जब आपको किसी के होने न होने से फर्क ही न पड़े। तो बस यही है, मुझे उनसे कोई फर्क नहीं पड़ता है’। आपको बता दें कुछ महीने पहले बंगाल चुनाव के बाद कंगना रनोट का ट्विटर बैन कर दिया गया था। जिसके बाद कंगना स्वदेशी ऐप कू पर एक्टिव हो गईं।

बात करें तापसी पन्नू के वर्क फ्रंट की तो एक्ट्रेस जल्द ही ‘हसीन दिलरुबा’ में नज़र आने वाली हैं। फिल्म 2 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH