हाल ही में ब्लैक सी को लेकर अमेरिका-ब्रिटेन और रूस के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। हालांकि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि यहां विवाद बढ़ भी जाए तो विश्व युद्ध नहीं होगा क्योंकि पश्चिमी देशों को पता है कि वे वैश्विक लड़ाई में रूस से जीत नहीं सकते। इससे पहले मॉस्को ने दावा किया था कि उसके लड़ाकू विमानों ने 23 जून को ब्रिटेन के विध्वंसक पोत डिफेंडर के रास्ते में बम बरसाए थे। हालांकि, ब्रिटेन ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है।
पुतिन से यह सवाल किया गया था कि क्या इस घटना से तीसरा विश्व युद्ध छिड़ सकता है? इस पर पुतिन ने कहा कि अगर रूस ने ब्रिटेन के युद्धपोत को मार कर डुबा भी दिया होता तो इसकी संभावना नहीं है क्योंकि पश्चिमी ताकतों को पता है कि वैश्विक लड़ाई में वे नहीं जीत सकते हैं।
पुतिन ने बुधवार को लंबे लाइव कॉल-इन शो में कहा कि उस दौरान ब्रिटेन के साथ अमेरिकी जेट भी था जिसका मिशन शायद ब्रिटिश विध्वंसक पोत को रूसी सेना की तरफ से मिलने वाली प्रतिक्रिया पर नजर रखना था। पुतिन का कहना है कि मॉस्को को अमेरिका की मंशा का पता है और संवेदनशील आंकड़ों का खुलासा करने से बचने के लिए उसी के मुताबिक जवाब दिया गया।