देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप थोड़ा थमा है जिसके बाद उत्तर प्रदेश में आज से प्राइमरी स्कूल खुल जाएंगे। आपको बता दें कि फिलहाल बच्चों को अभी स्कूल आने की इजाजत नहीं है और सिर्फ शिक्षक ही स्कूल आएंगे। स्कूल के प्रिंसिपल समेत सभी शिक्षकों को कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत स्कूल आना होगा।
राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में आज से खुल रहे स्कूलों में कोई भी टीचर या नॉन टीचिंग स्टाफ बिना मास्क और सैनिटाइजर के स्कूल परिषर के अंदर दाखिल नहीं हो सकेगा। वहीं आज से ही स्कूलों में 6 साल से 11 साल के बच्चों का दाखिला भी कराया जाएगा। यानी 6 से 11 आयु वर्ग के बच्चों के अभिभावकों से संपर्क करने के बाद उनका नामांकन कराया जाएगा ताकि वो बच्चे भी पढ़ाई के अलावा राज्य सरकार की बाकी योजनाओं का लाभ उठा सकें।
आज से स्कूल पहुंच रहे शिक्षकों को विद्यालय परिसर में खासकर रसोईघर, सभी कक्षाओं और छतों की साफ-सफाई सुनिश्चित कराने के साथ पूरे स्कूल को सैनेटाइज कराना होगा। इस काम के होने के बाद सभी बच्चों को मिड डे मील का खाद्यान्न वितरित करना होगा। कन्वर्जन कास्ट भी सभी लाभार्थियों के खाते में भेजनी होगी। वहीं इससे जुड़ी हर जानकारी टीचर्स को प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड भी करनी होगी। टाइम एंड मोशन स्टडी संबंधी शासनादेश के अनुरूप स्कूल पंजिकाओं की व्यवस्था दुरुस्त रखनी होगी।