बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने एक इंटरव्यू में शाहरुख खान के अपोजिट राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म में काम करने की अफवाह को गलत बता दिया है। तापसी ने एक इंटरव्यू में बताया कि अगर ऐसा कुछ हो रहा होता तो वह खुद ही अपनी छत पर चढ़कर बोलेंगी। उन्होंने कहा कि, ‘कोई शर्म वाली बात थोड़ी ना है कि हाय लोगों को नहीं पता चलना चाहिए। तो मैं ऐसी कोई भी फिल्म साइन करूंगी ना तो मैं बहुत जोर से चिल्लाकर सबको बताऊंगी, आप कहीं पर भी होंगे मुंबई में, आपको मेरी आवाज सुनाई दे जाएगी।’
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने उन खबरों का खंडन कर दिया है जिनमें कहा जा रहा था कि उन्हें शाहरुख खान के अपोजिट राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म मिली है। तापसी ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘अगर ऐसा कुछ हो रहा होगा ना, मैं खुद ही अपनी छत पर चढ़कर बोलूंगी। कोई शर्म वाली बात थोड़ी ना है कि हाय लोगों को नहीं पता चलना चाहिए। तो मैं ऐसी कोई भी फिल्म साइन करूंगी ना तो मैं बहुत जोर से चिल्लाकर सबको बताऊंगी, आप कहीं पर भी होंगे मुंबई में, आपको मेरी आवाज सुनाई दे जाएगी।’
तापसी की अगली फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ 2 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। यह एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है जिसके डायरेक्टर विनी मैथ्यू हैं। फिल्म में तापसी के अलावा विक्रांत मस्सी और हर्षवर्धन राणे भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में तापसी ने रानी कश्यप नाम की लड़की का किरदार निभाया है जिसपर अपने पति के मर्डर के आरोप लगते हैं। इस फिल्म के अलावा तापसी के पास ‘रश्मि राकेट’, ‘लूप लपेटा’, ‘दोबारा’, ‘शाबाश मिठू’ और ‘जन गन मन’ जैसी फ़िल्में हैं।