देश में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार धीमी पड़ी है वहीं कुछ शहरों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े भी है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को तेज कर दिया है। अब तक 34.46 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगवाई जा चुकी है। इस अभियान के चलते हुए देश में कोरोना के दैनिक मामलों में कमी भी देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में 44111 मामलें सामने आए है। वहीं दूसरी ओर बीते 24 घंटे में 43 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है।
देश में कोरोना के 44,111 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,05,02,362 हुई। 738 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,01,050 हो गई है। 57,477 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,96,05,779 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,95,533 है।
वैक्सीन की एक खुराक लेने से मृत्यु का खतरा 92 फीसदी तक घटा
पीजेआई चंडीगढ़ की ओर से किए गए एक अध्ययन के मुताबिक, देश में अब टीके की दोनों खुराक ले चुके लोगों में मृत्यु का खतरा 98 फीसदी कम हुआ है। जबकि वैक्सीन की एक खुराक लेने वाले लोगों में मृत्यु का खतरा 92 फीसदी कम हुआ है। नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वी के पॉल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस रिपोर्ट की चर्चा की थी।
कोरोना वैक्सीन अभियान के चलते देश में 34.46 करोड़ लोगों ने लगवाई वैक्सीन, 98% तक मौत का खतरा कम
=>
=>
loading...