Entertainment

15 साल पुरानी शादी का हुआ ‘दि एंड’ आमिर खान और किरण राव ने लिया तलाक

आमिर खान और किरण राव ने 15 साल पुरानी शादी को तोड़ते हुए तलाक लेने का फैसला कर लिया है। आमिर और किरण ने अलग होने को लेकर संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि हमारे कारोबारी रिश्ते बने रहेंगे। इसके अलावा हम बच्चे का पालन पोषण भी साथ मिलकर करेंगे। आमिर और किरण ने अपने बेटे आजाद के बारे में कहा, ‘हम अपने बेटे आजाद के लिए एक समर्पित पैरंट्स बने रहेंगे और उसको साथ में बड़ा करेंगे।
आमिर और किरण का तलाक उनके फैंस के लिए बहुत ही शौकिंग खबर है पर दोनों ने ही इसके पीछे की वजह नहीं बतायी है। आमिर और किरण की मुलाकात लगान फिल्म के सेट पर हुई थी। तब आमिर अपनी 16 साल पुरानी शादी रीना के साथ तोड़ने के कारण मेंटल ट्रामा से गुजर रहे थे। उन्होंने कहा था कि ‘फिल्म लगान के दौरान किरण बस मेरी टीम की सदस्य थीं। तब वो असिस्टेंट डायरेक्टर थीं। रीना से तलाक के बाद किरण से मिला, वो उस वक्त मेरी अच्छी दोस्त भी नहीं थीं, तलाक के बाद मैं ट्रॉमा से गुजर रहा था। इसी बीच एक दिन किरण का फोन आया। किरण से करीब मैंने आधे घंटे बात की। उससे बात करके मुझे अच्छा लग रहा था। उस कॉल के बाद हमने एक दूसरे को डेट करने का फैसला किया। लंबे समय की दोस्ती के बाद मुझे ऐसा लगने लगा कि उसके बिना मेरी कोई जिंदगी नहीं है। बस फिर क्या था हमने अपने रिश्ते को एक नया नाम दिया और फिर साल 2005 में हमने शादी कर ली।’

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH