Sports

Harbhajan Singh ने इस ऐड के लिए उतारी थी पगड़ी, फिर मचा था जमकर बवाल

टीम इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। हरभजन की दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में गिनती होती है। टीम इंडिया की कामयाबी में हरभजन ने हमेशा कंट्रीब्यूट किया है। लेकिन इसके अलावा हरभजन कई बार ऐसे विवादों में भी फंसे हैं जिसके बाद उनकी चर्चा सब जगह हुई।

हरभजन सिंह एक बार एक बड़े विवाद में फंस गए थे। उन्होंने 2006 में ‘रॉयल स्टैग’ शराब के एक विज्ञापन के लिए अपनी पगड़ी उतार दी, जिसके बाद सिख समुदाय ने इस बात की जमकर आलोचना की थी। सिख समुदाय ने उन्हें सिर्फ पगड़ी उतारने के लिए नहीं घेरा था, बल्कि एक शराब का विज्ञापन करने के लिे भी उनकी जमकर क्लास लगाई थी। हालांकि बड़े विवाद के बाद कंपनी ने इस विज्ञापन को हटा लिया था और भज्जी ने माफी भी मांग ली थी।

हरभजन सिंह इसके अलावा भी और कई विवादों में रहे हैं। भज्जी ने 2008 ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान एंड्रयू साइंमंड्स पर नस्लीय कमेंट किए थे। वो विवाद ‘मंकीगेट’ विवाद नाम के नाम से काफी फेमस हुआ था। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल 2008 के वक्त एस। श्रीसंत को थप्पड़ भी मार दिया था जिसके बाद उन्हें पूरे सीजन से बाहर कर दिया गया था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH