Top NewsUttar Pradesh

सपा सरकार में हुए रिवरफ्रंट घोटाले में सीबीआई ने यूपी के साथ पश्चिम बंगाल और राजस्थान में की छापेमारी

लखनऊ। सपा सरकार के कार्यकाल में हुए रिवरफ्रंट घोटाले मामले में सीबीआई की 40 टीमें यूपी के साथ साथ पश्चिम बंगाल और राजस्थान में छापेमारी कर रही हैं। सीबीआई की टीम ने यूपी के राजधानी लखनऊ के अलावा राजस्थान और पश्चिम बंगाल में 40 जगहों पर छापेमारी की है।

यूपी की बात करें तो यहां राजधानी लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, रायबरेली, सीतापुर और इटावा में छापेमारी की गई है। बता दें कि शुक्रवार को ही 190 लोगों पर केस दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि लखनऊ में गोमती रिवर फ्रंट के बनने में करीब 1500 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है। रिवरफ्रंट बनने के लिए सपा सरकार ने 1513 करोड़ मंजूर किए थे। 1437 करोड़ रुपये जारी होने के बाद भी मात्र 60 फीसदी काम ही हुआ। रिवर फ्रंट का काम करने वाली संस्थाओं ने 95 फीसदी बजट खर्च करके भी पूरा काम नहीं किया था।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH