Regional

असम के सात जिलों में लगा संपूर्ण लॉकडाउन

लखनऊ। कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए असम के 7 जिलों में संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। नए आदेश के अनुसार, गोलपाड़ा, गोलाघाट, जोरहाट, लखीमपुर, सोनितपुर, बिस्ववाथ और मोरीगांव में 7 जुलाई से यह लॉकडाउन लागू हो जाएगा।

इस दौरान चौबीसों घंटे रेस्तरां और दुकानें बंद रहेंगी। साथ ही सार्वजनिक-निजी वाहनों की आवाजाही पर भी रोक रहेगी। ये दिशा निर्देश असम स्टेट डिजाजस्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की ओर से मंगलवार को जारी किए गए।

नए आदेश के मुताबिक, शिवसागर, डिब्रूगढ़, कोकराझार, बारपेता, नलबाड़ी, बक्सा, बजली, कामरूप, दरंग, नौगांव, होजई, तिनसुकिया, धेमाजी, काचर, करीमगंज और करबी जैसे जिलों में दोपहर 2 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिए कर्फ्यू रहेगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH