नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता वीरभद्र सिंह का शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे। वह पिछले काफी समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे।
इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ जनक राज ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह जी का यहां इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुबह करीब चार बजे मल्टी-ऑर्गन फेल्योर के कारण निधन हो गया।’ 87 वर्षीय वीरभद्र सिंह पहले कोरोना वायरस से पीड़ित थे और उन्हें 13 अप्रैल को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उधर, सीएम योगी ने वीरभद्र सिंह के निधन पर दुःख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘वरिष्ठ राजनेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री, हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।’