Entertainment

अजय देवगन को पहचानना हुआ मुश्किल, सफेद दाढ़ी और अलग लुक में आए नजर

मुंबईः बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन हिन्दी फिल्मों का जाना-माना नाम है, वो कभी अपनी फिल्मों तो कभी अपने अलग-अलग लुक के लिए खबरों में बने रहते है। अजय देवगन ने अब तक अपने करियर में बहुत सी अलग तरीके की फिल्मे की है। कॉमेडी हो या फिर एक्शन या फिर हॉरर हर शैली में उन्होंने खुद को साबित किया है। हाल ही में अजय देवगन का एक नया लुक सामने आया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

अजय देवगन एक ऐसे कलाकार है जो अपनी एक्टींग में कुछ हटके करने के लिए जाने जाते है। वे हमेशा कुछ नय करने की कोशिश में लगे रहते है। उनकी एक अलग तरह की ऑडीयंश है जो उनकी फिल्मों से न केवल प्रभावित होती है बल्कि उनका प्रोत्साहन भी बढ़ाती रहती है। हाल ही में अजय देवगन का एक नया लुक सामने आया है। जिसमें वो बिलकुल अलग लग रहे हैं। वो लगभग सफेद रंग की दाढ़ी में दिख रहे हैं। उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर को प्रशंसक बहुत ही पसंद कर रहे हैं।

थैंक गॉड के लिए रखा है नया लुक

सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अजय देवगन के प्रशंसकों की सोशल मीडिया पर तरह -तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ चाहने वाले उनके इस नए लुक को देखकर बहुत खुश हैं तो वहीं कुछ लोग उनकी सफेद दाढ़ी और उनके इस लुक को देखने के बाद चिंता जता रहे हैं। लेकिन बता दें कि अजय देवगन का ये लुक उनकी एक आगामी फिल्म के लिए है। उनकी इस फिल्म का टाइटल है ‘थैंक गॉड।’ इस फिल्म में वो बिलकुल ही अलग रूप में नजर आने वाले हैं। उनका ऐसा रूप पहले कभी किसी ने नहीं देखा होगा। थैंक गॉड में अजय देवगन के साथ-साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन इंदर कुमार कर रहें हैं। इस तस्वीर को अजय देवगन के ट्रेनर गौतम ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर साझा की है। दरअसल अपने ट्रेनर गौतम के जन्मदिन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे और उसी दौरान ये तस्वीरें और वीडियो ली गई जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

 

 

=>
=>
loading...