लखनऊः सरोजनीनगर के बेहसां गांव में सोमवार देर रात शराबी पोते ने अपनी ही दादी की सिलबट्टे से कूंचकर हत्या कर दी। दादी को मारने के बाद पोते ने उनके हाथ से कंगन और 20 हजार रूपय लेकर भाग निकला। मृतका के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताय की आरोपी ने अपनी दादी से शराब के लिए पैसे मांगे थे। जिसका विरोध करने पर उनको अपनी जान गवानी पड़ी।
प्रभारी निरीक्षक सरोजनीनगर महेंद्र सिंह के मुताबिक, बेहसा गांव में चंपावती, बेटे संतलाल और पोते नीरज के साथ रहती थीं। चंपावती का बेटा संतलाल व पोता नीरज दोनों कोई काम नहीं करते थे। पूरे परिवार का खर्च बूढ़ी चंपावती को उठाना पड़ता था। पोता नीरज शराब का आदी था। वह रोज शराब के लिए दादी से रुपये मांगता था।
सोमवार देर रात करीब 10.30 बजे वह नशे में धुत होकर दादी के पास पहुंचा और शराब के लिए रुपये मांगे। चंपावती के मना करने पर नीरज ने वहां रखे सिल-बट्टे से चंपावती के चेहरे व सिर पर ताबड़तोड़ वार किए और भाग गया।
मां की चीख सुनकर दौड़ा बेटा
चीख सुनकर बेटा संतलाल कमरे में पहुंचा तो खून से लथपथ मां चंपावती को लेकर अस्पताल गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पास के गांव में रहने वाली चंपावती की बेटी शारदा भी पहुंची। उसने पुलिस के सामने आरोप लगाया कि नीरज ने चंपावती की हत्या के बाद उनके हाथ में पहना हुआ सोने का कंगन जिसकी कीमत करीब 90 हजार रुपये और 20 हजार रुपये नकदी भी लेकर भाग गया है।
शारदा के मुताबिक, चंपावती ने हाल ही में एक जमीन बेची थी जिसकी रकम भी चंपावती के पास थी। वह रकम भी गायब है। नशे के कारण नीरज की पत्नी भी उसे छोड़कर मायके जा चुकी है। पिछले दिनों उसने अपनी शादी में मिली बाइक भी नशे के लिए गिरवी रख दी थी। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, पुलिस सभी आरोपों की पड़ताल कर रही है। जल्द ही नीरज को गिरफ्तार किया जाएगा।