Top NewsUttar Pradesh

पीएम मोदी का मार्गदर्शन आज काशी सहित प्रदेश को नए शिखर की ओर ले जा रहा है: योगी आदित्यनाथ

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज पीएम मोदी के नेतृत्व में काशी अपनी आध्यात्मिक व सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करते हुए विकास की नई ऊंचाइयों को छू रही है। काशी, आज ‘स्मार्ट काशी’ के रूप में प्रदेश, देश और दुनिया के लिए एक मॉडल बनी हुई है।

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन आज काशी सहित प्रदेश को नए शिखर की ओर ले जा रहा है। कोरोना काल में प्रधानमंत्री जी का जो उत्तम मार्गदर्शन मिला, उसकी न केवल विश्वभर में सराहना हुई, बल्कि लोगों ने उसे आत्मसात भी किया।

उन्होंने कहा कि नए रूप में ‘काशी’, देश और दुनिया के लिए एक नई प्रेरणा बन रही है। पिछले 07 वर्षों के दौरान काशी में ₹10,300 करोड़ की परियोजनाएं पूर्ण हुई हैं। लगभग ₹10,284 करोड़ की योजनाएं वर्तमान में गतिमान हैं। प्रधानमंत्री जी ने व्यस्तता के बावजूद अपने संसदीय क्षेत्र के लिए समय निकाला, इसके लिए मैं प्रदेशवासियों की ओर से उनका आभार व्यक्त करता हूं। इस लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में उनका हृदय से स्वागत व अभिनंदन करता हूं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH