उत्तर प्रदेशः वरिष्ठ चिकित्सक उमाकांत गुप्ता को धौलपुर के बीहड़ से सकुशल मुक्त करा लिया हैआगरा पुलिस ने करीब 30 घंटे बाद शहर से अगवा किए गए डॉ को मुक्त करा लिया है। पुलिस ने आरोपी युवती संध्या और एक बदमाश को पकड़ लिया है. अपहरण में शामिल एक बदमाश मंगलवार रात धौलपुर चेकिंग के दौरान पकड़ा गया था. आरोपी से पूछताछ करने पर ही संध्या और दूसरे बदमाश की पूरी जानकारी पुलिस को मिली थी. इनसे पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।
आरोपी से पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
बदमाशों ने पांच करोड़ रुपये की फिरौती के लिए चिकित्सक को अगवा किया था। इसके लिए सबसे पहले युवती ने चिकित्सक को हनी ट्रैप के जाल में फंसाया, इसके बाद लॉन्ग ड्राइव पर ले जाकर उनको अगवा कर लिया। पुलिस के अनुसार चिकित्सक का अपहरण बदन सिंह तोमर गैंग ने किया था। पुलिस की घेराबंदी करने पर बदमाश डॉक्टर को बसई डांग इलाके में छोड़कर भाग गए। पुलिस गैंग के सरगना व अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी है।
हनी ट्रैप के शिकार हुए डॉक्टर साहब
बताते चले कि आगरा की ट्रांस यमुना कॉलोनी निवासी डॉ उमाकांत गुप्ता का अपहरण मंगलवार शाम को किया गया था। बदमाशों ने पांच करोड़ की फिरौती के लिए उनका अपहरण किया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वह हनी ट्रैप का शिकार हुए। गैंग में शामिल महाराष्ट्र की युवती ने डॉक्टर से दोस्ती की थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
ऐसे किया था डॉक्टर को अगवा
युवती ने चिकित्सक को मिलने के बहाने भगवान टॉकीज पर बुलाया। इसके बाद लॉन्ग ड्राइव पर ले जाने के लिए गाड़ी में बैठ गई। उसके साथी भी बाइक से आ रहे थे। तभी युवती उन्हें ग्वालियर मार्ग की तरफ ले गई। रास्ते में रोहता के पास बदमाशों ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया। इसके बाद चिकित्सक को धौलपुर की तरफ ले गए।
आगरा में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब किसी डॉक्टर का अपहरण किया गया। वर्ष 2005 में गैंग ने हरीपर्वत क्षेत्र से डॉ. धीर का अपहरण किया था। वर्ष 2017 में दंत चिकित्सक निखिल बंसल को गैंग उठा ले गया था। डॉ. निखिल बंसल को फिरौती वसूलने के बाद छोड़ा गया था। हालांकि इस वारदात में पुलिस ने डॉक्टर उमाकांत को सकुशल मुक्त करा लिया है।