HealthLifestyleNationalTop News

देश में पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के 41,806 मामले, 581 की मौत

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 41,806 नए मामले सामने आए हैं। इसी अवधि में 581 और लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में अब तक कुल संक्रमण की संख्या 30,987,880 पहुँच गई है जबकि मृतकों का आंकड़ा 411,989 है।

पिछले 24 घंटे में वायरल बीमारी से 39,130 मरीज ठीक हुए जिसके बाद कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 30,143,850 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की तादाद 432,041 बनी हुई हैं और केसलोड का 1.39 प्रतिशत है।

गुरुवार के मामले की संख्या बुधवार की तुलना में 3,014 अधिक है, जब 38,792 लोगों को कोविद-19 पॉजिटिव पाया गया था। दूसरी ओर, गुरुवार को मरने वालों की संख्या बुधवार की तुलना में 43 कम है, जब 624 मौतें हुई थीं।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH