Sports

तेज शुरूआत ने भारत को दिया झटका, 13 रन बनाकर धवन हुए आउट

भारत और श्रीलंका के बीच आज तीन मैचों की सीरीज आखिरी वन-डे कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में अब से कुछ ही देर बाद शुरू होगा। टीम इंडिया इस सीरीज में शुरुआती दो मुकाबले जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है और आज का यह मैच जीतकर क्लीन स्वीप करना चाहेगी।

भारतीय कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले गेंदबाजी का न्योता दिया है। टॉस जीतने के बाद भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी शुरू कर दी है। भारत की तरफ से कप्तान शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने पारी की शुरुआत की है।भारत ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले ओवर में 11 रन बटोरे। श्रीलंका की तरफ से दुष्मंत चमीरा की कमजोर गेंदबाजी।

एक ओवर के बाद भारत का स्कोर: 11/0, शिखर धवन (1*), पृथ्वी शॉ (5*)।शिखर धवन ने दूसरे ओवर में पहली ही गेंद से आक्रामक रूप अपनाते हुए शुरुआत की तीन गेंदों पर लगातार तीन चौके जड़ दिए हैं। दो ओवर के बाद भारत का स्कोर: 23/0, शिखर धवन (13*), पृथ्वी शॉ (5*)।

टीम इंडिया ने तीसरे और आखिरी वनडे के लिए पांच युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। इनमें संजू सैमसन, नितीश राणा, कृष्णप्पा गौतम, चेतन साकरिया और राहुल चाहर डेब्यू करेंगे। टीम में कुल छह बदलाव भी हुए हैं। शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, नितीश राणा, कृष्णप्पा गौतम, राहुल चाहर, नवदीप सैनी, चेतन साकरिया साल 1980 के बाद पहली बार एक वनडे मैच में भारत की ओर से पांच खिलाड़ी अपना डेब्यू करेंगे।

भारत को लगा पहला झटका-
टीम इंडिया को पहला झटका लग चूका है। ओपनर शिखर धवन आउट हो गए हैं। वह 11 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए। तेज गेंदबाज चमीरा ने उनका विकेट लिया। 28 के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा है। 8.2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 54-1 है।

 

 

 

 

 

 

=>
=>
loading...