दिल्लीः रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने पूरे भारत में अपनी पकड़ बना ली है। इसी महीने की तिमाही में नतीजे घोषित हो गए है। जिनमें पता चला है कि रिलायंस जियो अब तक सबसे तेजी से ग्राहक जोड़ने वाला नेटवर्क बन गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक पिछले 12 महीनों में 4 करोड़ 23 लाख नए ग्राहको को जोड़ा गया है। जिसके बाद कुल ग्राहक की संख्या 44 करोड़ 6 लाख के करीब जा पहुंची है। इन आंकड़ों के साथ जियो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन गई है। केवल इस तिमाही में जियो ने 1.43 करोड़ नए ग्राहक जोड़े हैं।
डाटा खर्च में भी इजाफा
जून तिमाही के दौरान जियो के ग्राहकों ने कुल 20 एक्साबाइट्स यानी करीब 20 बिलियन जीबी डाटा खर्च किया। वार्षिक आधार पर इसमें 38.5 फीसदी का इजाफा हुआ है। तिमाही के दौरान जियो के ग्राहकों ने 1.06 ट्रिलियन मिनिट्स का कॉल किया है और इसमें सालाना आधार पर 19.5 फीसदी की ग्रोथ हुई है। कंपनी का प्रति यूजर एवरेज रेवेन्यू 138 रुपये महीना रहा है। वहीं प्रति यूजर औसत डाटा खपत बढ़कर 15.6GB हो गई है।
जियो नेक्स्ट की लॉन्चिंग
बताते चले की जून मे ही जियो ने अपने एक नए फोन को भी लॉच किया है। जिसका नाम जियो फोन नेक्स्ट है। जियो के इस पहले स्मार्टफोन को गूगल की साझेदारी में तैयार किया गया है। Jio Phone Next को मुकेश अंबानी ने दुनिया का सबसे बेस्ट और सस्ता स्मार्टफोन बताया है। Jio Phone Next फोन की बिक्री 10 सितंबर 2021 से गणेश चतुर्थी के खास मौके पर होने वाली है, हालांकि कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।