NationalSportsTop News

ओलंपिक में सिल्वर जीतने पर पीएम मोदी ने दी मीराबाई चानू को बधाई, कहा- इससे सुखद कुछ नहीं हो सकता

नई दिल्ली। 49 किलोग्राम कैटेगिरी की वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल पाकर इतिहास रच दिया है। वह भारत की तरफ से टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन गई हैं। उनके पदक जीतते ही देशभर से उन्हें बधाई देने वालों का ताँता लग गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मीराबाई को बधाई देते हुए उनकी एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की। पीएम मोदी ने लिखा, ‘टोक्यो 2020 में इससे सुखद शुरुआत नहीं हो सकती। मीराबाई चानू के इस दमदार प्रदर्शन से पूरा भारत उत्साहित है। वेटलिफ्टिंग में रजत पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई। उनकी सफलता हर भारतीय को प्रेरित करती है। उन्होंने साथ ही #Cheer4India हैशटैग का भी इस्तेमाल किया।

वहीं, सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, आज फिर भारत की मातृशक्ति ने वैश्विक पटल पर माँ भारती को गौरवभूषित किया है। आज @Tokyo2020 में मीराबाई चानू जी ने अद्भुत कौशल का परिचय देते हुए रजत पदक जीत कर देश को गौरवान्वित किया है। हार्दिक बधाई! जय हिंद!

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH