दिल्लीः टोक्यो ओलंपिक में छठे दिन भी भारतीय खिलाड़ीयों की शुरूआत खराब रही। भारतीय महिला हॉकी टीम को ब्रिटेन की टीम के आगे 4-1 की हार का सामना करना पड़ा। जबकि बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए हांगकांग की च्युंग एनगान यी को 2-0 सै हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई। वहीं तीरंदाजी में प्रवीण जाधव ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए दुनियां के नंबर दो तीरंदाज रूस के गाल्सन को हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। जहां उनका मुकाबला दुनिया के नंबर 1 तीरंदाज अमेरिका के ब्रेडी एलिसन से होगा।
अगले दौर में पहुंचे जाधव
भारतीय तीरंदाज प्रवीण जाधव ने आज शानदार शुरुआत करते हुए दुनिया के नंबर दो तीरंदाज रूस के गाल्सन को हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। उन्होंने ने गाल्सन को 6-0 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई। जाधव इस दौरान फॉर्म में दिखे और पहले सेट में उन्होंने 10, 9, 10 का स्कोर किया। इस तरह पहले सेट में उनका 29 स्कोर रहा। दूसरे सेट में उन्होंने 9, 9, 10 का स्कोर करते हुए कुल 28 का स्कोर किया। जबकि गाल्सन ने पहले सेट में 9, 9, 9 का स्कोर बनाया। इस तरह पहले सेट में उनका स्कोर 27 रहा। दूसरे सेट में वापसी करने की कोशिश की लेकिन जाधव से पार नहीं पा सके। दूसरे सेट में उन्होंने 10, 10, 7 का स्कोर करते हुए कुल 27 का स्कोर अर्जित किया। इस दौरान गाल्सन का तीसरा सेट अच्छा नहीं रहा। इस सेट वह 8, 7 और 9 का स्कोर कर पाए। इस तरह जाधव गाल्सन को मात देकर अगले दौर में प्रवेश कर गए। अब अगले दौर प्रवीण जाधव का मुकाबला दुनिया के नंबर 1 तीरंदाज अमेरिका के ब्रेडी एलिसन से होगा।
सिंधु की जीत
भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में बैडमिंटन स्पर्धा में भारत की पदक जीतने की उम्मीदें बरकरार रखी हैं। आज उन्होंने हांगकांग की चीयूंग नगन यी को 2-0 सै हराकर अगले दौर में जगह बनाई। सिधु ने इस मुकाबले में चीयूंग नगन को 21-9, 21-16 से पटखनी दी।
ब्रिटेन से हारी भारतीय महिला हॉकी टीम
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में ब्रिटेन की महिला हॉकी टीम ने भारत को 4-1 से मात दी। महिला टीम ने टोक्यो ओलंपिक में अब तक निराश किया है। भारतीय टीम को गोल करने के कई मौके मिले, लेकिन सफलता नहीं मिली. भारतीय टीम की सबसे बड़ी नाकामी ये रही है कि वह पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील नहीं कर पाई। महिला हॉकी टीम की ओलंपिक में लगातार तीसरी हार है।