BusinessScience & Tech.

3 अगस्त को रेडमी भारत में लॉच करेगा अपना पहला लैपटॉप, जानिए खास बाते

दिल्लीः शाओमी के ब्रांड रेडमी ने अपना पहला लैपटॉप की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है। RedmiBook को तीन अगस्त को भारत में पेश किया जाएगा। रेडमी इंडिया ने इसके लिए मीडिया इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है।बता दें कि पिछले साल Xiaomi ने एमआई नोटबुक से भारतीय लैपटॉप बाजार में एंट्री की थी।

 

शाओमी ने एक टीजर पोस्टर भी कंपनी ने शेयर किया है। चीन में कंपनी के तीन मॉडल हैं, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं है कि कौन से मॉडल को भारत में पेश किया जाएगा। चीन में हाल ही में RedmiBook Pro 14 और RedmiBook Pro 15 को AMD Ryzen और 11वीं जेनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। RedmiBook के अलावा एमआई के नए लैपटॉप के भी आने की संभावना है, हालांकि कंपनी की ओर से इसका अभी तक आधिकारिक एलान नहीं किया गया है।

 

एक टीजर पोस्टर भी कंपनी ने शेयर किया है जिसके मुताबिक लैपटॉप में बेजल लेस डिस्प्ले होगी। चीन में कंपनी के तीन मॉडल हैं, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं है कि कौन से मॉडल को भारत में पेश किया जाएगा। चीन में हाल ही में RedmiBook Pro 14 और RedmiBook Pro 15 को AMD Ryzen और 11वीं जेनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। RedmiBook के अलावा एमआई के नए लैपटॉप के भी आने की संभावना है, हालांकि कंपनी की ओर से इसका अभी तक आधिकारिक एलान नहीं किया गया है

 

=>
=>
loading...