Entertainment

नेटफ्लिक्स के साथ राजकुमार राव की ‘Monica O My Darling’ फिल्म की शूटिंग शुरू, राधिका आप्टे-हुमा कुरैशी भी मूवी में शामिल

मुंबईः राजकुमार राव और राधिका आप्टे जैसे दो मंझे हुए कलाकार अगर एक ही फिल्म मे हो तो क्या धमाल मचा सकते है। ये तो सभी जानते है। इसलिए बॉलीवुड का टर्निंग प्वाइंट मानी जाने वाली अधांधुन की टीम ने इन दोनों स्टार को लेकर नेटफ्लिक्स पर फिल्म ‘मोनिका ओ माई डार्लिंग’ बनाने का अनाउंसमेंट कर दिया है।  फिल्म की कास्ट ने फिल्म की शूट‍िंग का वीड‍ियो शेयर कर अपने इस अपकमिंग प्रोजेक्ट की साझा की है।

नेटफ्ल‍िक्स ने वीड‍ियो शेयर कर लिखा ‘Monica O My Darling’ की शूट‍िंग शुरू हो चुकी है। लाइट्स कैमरा एक्शन! ये एक्साइटमेंट हमारे डिस्ट्रैक्शन के लिए काफी ज्यादा है इसके कैप्शन को लिखने के लिए।’ राध‍िका आप्टे ने भी इसे साझा कर लिखा ‘सीन, सेट, स्वैग, सेट…मोन‍िका ओ माई डार्ल‍िंग शूट हो रही है। अब फिल्म को लेकर सेलेब्स और फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

ये है फिल्म की स्टारकास्ट  

अनुराग कश्यप, कुणाल कपूर, श्वेता बच्चन, शमा सिकंदर ने फिल्म की कास्ट एंड क्रू को शुभकामनाएं भेजी हैं। बता दें यह फि ल्म वसन बाला के निर्देशन में बन रही है। इस वीड‍ियो में फिल्म की स्टार कास्ट को दिखाया गया है जिसमें राजकुमार और राध‍िका के अलावा हुमा कुरैशी, स‍िकंदर खेर, सुकांत गोयल, आकांक्षा रंजन कपूर, योगेश चंद्रेकर शामिल हैं। कास्ट में मौजूद सभी कलाकार पहले भी नेटफ्ल‍िक्स के साथ कोलाबोरेट कर चुके हैं।

वसन बाला ने लिखी है ये फिल्में 

वहीं वसन बाला की बात करें तो वे जाने-माने राइटर और डायरेक्टर हैं. उन्होंने इससे पहले मर्द को दर्द नहीं होता, साइको रमन, पेडलर्स,  द लंचबॉक्स की कहानी लिखी है। इसके अलावा हाल‍िया रिलीज नेटफ्ल‍िक्स फिल्म Ray में उन्होंने स्पॉटलाइट और बहुरुपिया का निर्देशन किया था। स्पॉटलाइट में हर्षवर्धन कपूर ने काम किया था वहीं बहुरुपिया में केके मेनन नजर आए थे। अब इस नई वेंचर में राजकुमार, राध‍िका, हुमा और स‍िकंदर क्या कमाल करते हैं यह देखना दिलचस्प होगा।

=>
=>
loading...