नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हुए दर्दनाक हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है। इस सड़क हादसे में करीब 25 लोग घायल हुए हैं जबकि अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से गंभीर रूप से घायल 8 लोगों को इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है।मंगलवार रात अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर सड़क किनारे खड़ी इस डबल डेकर बस में पीछे से ट्रक ने टक्करमार दी जिसके बाद कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि बस हरियाणा के पलवल से चलकर बिहार जा रही थी, जिसमें ज्यादातर कामगार मजदूर सवार थे। डबल डेकर होने की वजह से बस में करीब 100 यात्री सवार थे। बाराबंकी में कल्याणी नदी के पास राम सनेही घाट पर बस का एक्सेल टूट गया जिसके बाद ड्राइवर ने यात्रियों को बस की मरम्मत किए जाने तक रात में आराम करने को कहा था।
जानकारी के मुताबिक ड्राइवर जब बस को ठीक करने लगा, उसमें सवार कुछ यात्री बाहर आ गए और कुछ सड़क पर ही आस-पास लेट गई। कुछ मुसाफिर ऐसे भी थे जो बस के भीतर ही सो रहे थे. इसी दौरान पीछे से एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी इस बस में जोरदार टक्कर मार दी और बस के परखच्चे उड़ गए।
हादसे के बाद चारों तरफ कोहराम मच गया और हर कोई बिखरे पड़े शवों में अपनों की तलाश कर रहा था। हाईवे पर करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लगा जिसके बाद पुलिस और आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और राहत के काम में जुट गए। पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को एक तरफ कराया, तब जाकर हाईवे का रास्ता खोला जा सका।