मार्वेल सिनमैटिक यूनीवर्स में ब्लैक विडो का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री स्कारलेट जोहानसन ने एमसीयू की पहली सोलो फिल्म की रिलीज को लेकर हॉलीवुड की दिग्गज फिल्म निर्माण व वितरण कंपनी डिज्नी को अदालत में घसीटा है। जोहानसन की तरफ से लॉस एंजिलिस की अदालत में दायर मुकदमे में कहा गया है कि डिज्नी ने फिल्म को सिर्फ सिनेमाघरों में ही रिलीज न करके उनके साथ किए गए करार का उल्लंघन किया है। जोहानसन के अनुसार फिल्म में काम करने की फीस का बड़ा हिस्सा फिल्म के सिनेमाघरों में एक तयशुदा कमाई करने के बाद होने वाली आमदनी से भी आना था लेकिन डिज्नी ने उनके बीच करार का उलंघन करते हुए उसे ओटीटी पर भी रिलीज करके उनकी संभावना को नुकसान पहुंचाया है। डिज्नी ने जोहानसन द्वारा किए गए मुकदमे को दुखद बताया है।
ब्लैकविडो ने तोड़े कमाई के रिकार्ड
कोरोना के चलते तमाम तारीखों पर टलते टलते आखिर फिल्म ‘ब्लैक विडो’ इस महीने की 9 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म ‘ब्लैक विडो’ ने पिछले साल मार्च के बाद से लेकर अब तक सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्मों में पहले वीकएंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड बनाया है। सिर्फ 4160 स्क्रीन्स पर रिलीज हो सकी फिल्म ‘ब्लैक विडो’ ने पहले वीकएंड पर 80.4 मिलिनय डॉलर की कमाई की। इसके पहले 25 जून को रिलीज हुई ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 9’ को 4179 स्क्रीन्स मिले थे लेकिन उसकी पहले वीकएंड की कमाई 70 मिलियन डॉलर ही रही थी।

स्कारलेट जोहानसन को लगता है कि फिल्म को अगर पूरी दुनिया में सिर्फ सिनेमाघरों में ही रिलीज किया जाता तो इसकी कमाई की रकम बहुत ज्यादा हो सकती थी। इस बारे में दायर मुकदमे में कहा गया है, ‘डिज्नी ने जानबूझकर मार्वेल के साथ हुए करार का उल्लंघन किया और बिना किसी तार्किक आधार के ऐसा करने से इसने जोहानसन को फिल्म को लेकर मार्वेल के साथ हुए सौदे का पूरा फायदा उठाने से वंचित कर दिया।’ डिज्नी ने इसी मार्च में फिल्म ‘ब्लैक विडो’ को सिनेमाघरों और ओटीटी पर एक साथ रिलीज करने का एलान किया था। कोरोना संक्रमण काल के बाद कम क्षमता के साथ खुल रहे सिनेमाघरों में इसे रिलीज किया गया और इसने रिलीज वाले सप्ताहांत में बॉक्स ऑफिस कमाई का कोरोना काल का नया रिकॉर्ड भी बनाया।
डिज्नी ने जोहानसन के मुकदमे को लेकर जताया दुख
जोहानसन के मुकदमे की खबर सार्वजनिक होने के बाद इस पर डिज्नी स्टूडियो ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है। आमतौर पर ऐसे मामलों में बहुत सौम्य रुख अपनाने वाले डिज्नी स्टूडियो ने स्कारलेट जोहानसन के मुकदमे को हल्के में नहीं लिया है। डिज्नी की तरफ से कहा गया, ‘कोविड 19 महामारी से पूरे विश्व पर लंबे समय तक और खतरनाक रूप से पड़े प्रभाव का ये बहुत ही लापरवाही भरा अपमान है। इस मुकदमे का कोई आधार नहीं है और ये बहुत ही दुखद और कष्टदायी है।’




