जम्मू-कश्मीरः कश्मीर घाटी के बारामुला मेें आतंकियों ने ग्रेनेड द्वारा सीआरपीएफ के जावानों पर हमला कर दिया। इस हमले में चार जवान और एक नागरिक घायल हुए है। घायलों को उपचार के लिए अस्तपाल में भर्ती कराया गया है। साथ ही हमलावरों की तलाश के लिए सर्च अभियान शुरू करके खेराबंदी कर की गई है। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों द्वारा लगातार सर्च ओपरेशन किए जा रहे है और आए दिन सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुतभेड़ हो रही है।
बता दें कि उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के खानपोरा ब्रिज पर शुक्रवार को आतंकवादियों ने सीआरपीएफ पार्टी पर ग्रेनेड फेंका। जिसमें चार जवान और एक नागरिक घायल हो गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने खानपोरा ब्रिज पर सीआरपीएफ पार्टी की ओर ग्रेनेड फेंककर हमला किया। इस हमले में चार जवान और एक नागरिक घायल हो गए हैं। इस बीच फरार हुए आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
इससे पहले बांदीपोरा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुतभेड़ हुई थी। जिसके चलते सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। हालांकि उस मुतभेड़ में तीन जवान भी घायल हो गए थे।




