टोक्यो। भारत के पहलवान रवि दहिया और दीपक पूनिया टोक्यो ओलम्पिक में पदक जीतने के काफी करीब पहुंच गए हैं। दोनों ने कुश्ती के अपने-अपने भार वर्गो में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अगर दोनों अपना सेमीफाइनल मुकलबला जीत जाते हैं तो भारत का कम से कम रजत पदक तो पक्का हो जाएगा।
रवि ने पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग के 1/4 फाइनल मुकाबले में बुल्गारिया के गिओरजी वांगेलोव को 14-4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
इस बीच, एक अन्य पहलवान दीपक ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए फ्रीस्टाइल 86 किग्रा के 1/4 फाइनल मैच में चीन के जुशेन लीन को 6-3 से पटखनी देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
=>
=>
loading...