International

आफगानिस्तान में भारत निर्मित सलमा डैम पर तालिबान का हमला, अफगान सरकार ने दिया मुहतोड़ जवाब

अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में भारत द्वारा बनाए गए सलमा डैम पर तालिबान आतंकवादी को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। अफगान सरकार ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि आतंकियों द्वारा किए गए हमले का मुहतोड़ जवाब देते हुए भारत निर्मित सलमा बांध पर किए गए हमले को विफल कर दिया गया। अफगान सरकार द्वारा तालिबान के आतंकियों पर जावाबी कारवाई करते हुए भारी हताहत किया है और उन्हे क्षेत्र से भगाने में कामीयाबी हासिल की है।

 

अफगान रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता फवाद अमान ने एक ट्वीट में कहा कि तालिबान आतंकवादियों ने मंगलवार रात भारत-अफगानिस्तान दोस्ती बांध के नाम से मशहूर सलमा डैम पर हमले का प्रयास किया। बता दें कि पिछले महीने में भी सलमा बांध को तालिबान ने रॉकेट से निशाना बनाया गया था, जो कि बांध के पास ही गिरा लेकिन कोई क्षति नहीं हुई थी। हेरात के चेशते शरीफ जिले में सलमा बांध अफगानिस्तान के सबसे बड़े बांधों में से एक है और प्रांत के हजारों परिवारों को सिंचाई के लिए पानी और बिजली प्रदान करता है।

 

सलमा बांध यानि ‘अफगानिस्तान-इंडिया फ्रेंडशिप डैम’  का जून 2016 में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अफगानी राष्ट्रपति अशरफ गनी ने उद्घाटन किया था। यह प्रोजेक्ट 1700 करोड़ रुपयों में बना है। इस बांध को चिस्ती शरीफ नदी पर बनाया गया है, जिससे 42 मेगावॉट बिजली का उत्पादन तो होता ही है, साथ ही 75 हजार हेक्टेयर खेती की जमीन पर सिंचाई भी होनी है।

 

 

 

=>
=>
loading...