International

ग्रीस में लगी आग की वजह से लोगों को छोड़ना पड़ रहा है घर, भीषण गर्मी से हाल-बेहाल

ग्रीसः यूरोपीय देश ग्रीस के जंगलों में लगी भयंकर आग ने पूरे देश को दहशत  में डाल दिया है। आग पर पांचवे दिन भी काबू नहीं पाया जा सका है। आग की लपटें कम होने की जगह और बेकाबू होती जा रही हैं। इसी लिए आग के प्रकोप से बचने के लिए लोग डरकर अपने घर को छोड़ने के लिए मजबूर हो रहे हैं।

आग के बढ़ते जाने की वजह से छह शहरों को अलर्ट पर रखा गया है। राजधानी एथेंस के उत्तर में आसमान में धुएं का विशाल गुबार देखने को मिल रहा है। लपटें इतनी तेज हैं कि यह समुद्र तट के पास पहुंच गई हैं।

 

बेकाबू आग की वजह से देश में भीषण गर्मी
वर्तमान में, ग्रीस में तीन बड़े जंगल की आग फैल रही है, जो तीन दशकों में सबसे भीषण गर्मी का परिणाम है। पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इस दौरान एक स्वयंसेवी अग्निशामक की शुक्रवार को मृत्यु हो गई और पिछले सप्ताह में कम से कम 20 लोगों का अस्पतालों में इलाज किया गया।

वहीं देश के दूसरे सबसे बड़े द्वीप एविया, एथेंस के पूर्व में मंगलवार को भीषण आग लग गई। इस आग की चपेट में आने से हजारों एकड़ प्राचीन जंगल संपदा जल गई जिसने देश को उत्तरी भाग को अलग-थलग कर दिया।

 

ग्रीस में 64 जंगल क्षेत्र अभी भी आग की चपेट में
अग्निशामकों को खतरनाक, अभूतपूर्व परिस्थितियों का सामना करना पड़ा क्योंकि उन्हें  154 जंगलों की आग से जूझना पड़ा। वहीं 64 जंगल क्षेत्र अभी भी रात में जल रहे थे। वहीं मुख्य भूमि और आसपास के द्वीप इविया के दर्जनों गांवों के लिए निकासी आदेश जारी किए गए थे, साथ ही एथेंस के जंगली किनारे स्थित बाहरी बस्तियों को भी इलाके को खाली करने को कहा गया।

इस खतरनाक आग की चपेट में आने से करोड़ों घर और व्यवसाय नष्ट हो गए हैं। हालांकि अधिकारियों ने अभी तक विस्तृत आंकड़े प्रदान नहीं कर सके हैं।

 

=>
=>
loading...