BusinessScience & Tech.

आसुस इंडिया ने लॉन्च किया Asus ROG Strix G15, जानिए कीमत

दिल्लीः आसुस इंडिया ने अपने नए धमाकेदार  लैपटॉप Asus ROG Strix G15 एडवांटेज एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया है। Asus ROG Strix G15 मे AMD Ryzen 5000 सीरीज प्रोसेसर और AMD Radeon RX 6800M GPU ग्राफिक्स दिया गया है। इस लैपटॉप का पैनल WQHD है जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz है। Asus ROG Strix G15 Advantage Edition की कीमत 1,54,990 रुपये रखी गई है। इस लैपटॉप की बिक्री 11 अगस्त को आसुस के स्टोर, फ्लिपकार्ट, रिलायंस, क्रोम और विजय सेल्स से होगी।

Asus ROG Strix G15 एडवांटेज एडिशन की स्पेसिफिकेशन
Asus ROG Strix G15 एडवांटेज एडिशन में Windows 10 होम दिया गया है। इसके अलावा इसमें 15.6 इंच की WQHD आईपीएस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2560×1440 पिक्सल है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 16:9 है और रिफ्रेश रेट 165Hz है। लैपटॉप में AMD Ryzen 9 5900HX प्रोसेसर है जिसके साथ जुगलबंदी के लिए AMD Radeon RX 6800M GPU दिया गया है।

Asus ROG Strix G15 में 16GB GDDR4 रैम और 1TB PCIE SSD स्टोरेज है। कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में तीन USB 3.2 Gen 1 Type-A स्लॉट, एक USB 3.2 Gen 2 Type-C स्लॉट, एक LAN RJ-45 जैक, एक HDMI 2.0 और एक ऑडियो/माइक कॉम्बो जैक है। लैपटॉप के साथ डॉल्बी एटमॉस का भी सपोर्ट है।

 

इसके अलावा इसमें AI न्वाइज कैंसिलेशन और स्मार्ट जैसे फीचर्स हैं। इसमें 90Whr की बैटरी है जिसे लेकर 12 घंटे के वीडियो प्लेबैक का दावा किया गया है। इसके साथ 280W का एडाप्टर भी मिलेगा। दावा है कि महज 30 मिनट में 50 फीसदी बैटरी चार्ज हो जाएगी। इसमें Wi-Fi 6 और ब्लूटूथ v5.1 है। लैपटॉप का वजन 2.5 किलोग्राम है।

 

=>
=>
loading...