लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना खात्मे की कगार पर है। प्रदेश के 60 जिलों में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण का एक भी केस सामने नहीं आया है। जबकि 15 जिलों में केवल इकाई संख्या में मरीजों की पुष्टि की गई है। प्रदेश में लगातार कम हो रहे कोरोना के मामले के बाद अब अब संभावना जताई जा रही है कि शनिवार-रविवार की साप्ताहिक बंदी से भी प्रदेशवासियों को जल्द ही राहत दी जा सकती है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी किए गए आंकड़ो के मुताबिक यूपी में कोरोना के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं। माना जा रहा है कि इसी तरह अगर मामले नियंत्रित रहे तो जल्द ही प्रदेश में लॉकडाउन की अवधि को घटाकर केवल एक दिन किया जा सकता है। बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के खतरनाक साबित होने के बाद देशभर मे सख्त कदम उठाए गए थे। यूपी मे संक्रमण को रोकने व बाजारों जैसी अन्य सामूहिक जगहों पर भीड़-भाड़ को कम करने के लिए लॉकडाउन लगाया गया था, जो कि काफी हद तक कारगर भी साबित हुआ था।
अब कोरोना केसेस घटने से सरकार द्वारा मॉल्स और मल्टीप्लेक्सेज खोलने के बाद साप्ताहिक बंदी हटाने की भी पूरी सम्भावना है। गौरतलब है कि योगी सरकार प्रदेश में लगातार गिर रहे कोरोना के ग्राफ की वजह से सभी स्कूल और कॉलेजों को कोरोना की गाइडलाइन्स का पालन करते हुए 16 अगस्त से खोलने का आदेश दे चुकी है।