LifestyleNationalTop News

देश में पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के 28,204 मामले, 373 की मौत

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 28,204 मामले सामने आए। पिछले 147 दिनों में देश में आए कोरोना के सबसे कम मामले हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 373 लोगों की मौत हो गई।

भारत ने अब तक की सबसे अधिक रिकवरी दर हासिल की है, जो वर्तमान में 97.45 प्रतिशत है। इसके अतिरिक्त, सक्रिय मामलों में 13,680 की कमी हुई है और वर्तमान में सक्रिय मामले 3,88,508 है। सक्रिय मामले कुल मामलों का 1.21 प्रतिशत है जोकि मार्च 2020 के बाद सबसे कम है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 41,511 मरीजों को अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से छुट्टी दे दी गई, जिससे भारत में अब तक ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,11,80,968 हो गई है।

साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है और वर्तमान में 2.36 प्रतिशत है। दैनिक पॉजिटिविटी दर लगातार 15 दिनों तक 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है और वर्तमान में 1.87 प्रतिशत है।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH