Entertainment

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस का जन्मदिन आज, जानिए उनके बारे में कुछ खास बातें

मुंबईः बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस ने बहुत ही कम समय में बॉलीवुड में अपनी एक खास जगह बना ली है। जैकलीन का जन्म आज 11 अगस्त 1985 को बहरीन में हुआ था। मिस यूनिवर्स श्रीलंका रह चुकीं जैकलीन फिल्मों में आने से पहले टीवी रिपोर्टर का काम करती थीं। उन्होंने सिडनी यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है।

कुछ खास बाते जैकलीन फर्नांडीस के बारे में

जैकलीन के पिता श्रीलंका में म्यूजीशियन हैं जबकि मां मलेशियाई मूल की हैं। जैकलीन की मां एक एयर होस्टेश थीं। चार भाई-बहनों में जैकलीन सबसे छोटी हैं, उनकी एक बहन और दो बड़े भाई हैं। जैकलीन का रुझान शुरू से ही एक्टिंग और फिल्मों की ओर था। साल 2006 में जैकलीन मिस श्रीलंका यूनिवर्स बनी थीं। जैकलीन ने बॉलीवुड में कदम साल 2009 में रखा था।

एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वो बचपन से ही एक अभिनेत्री बनना चाहती थीं और सोचती थीं कि किसी दिन वो मूवी स्टार होंगी। फिल्मों में आने की रुचि को देखते हुए उन्होंने जॉन स्कूल ऑफ एक्टिंग में कुछ समय तक ट्रेनिंग भी ली।

साल 2009 में एक मॉडलिंग असाइनमेंट के सिलसिले में वो भारत आईं। यहां पहुंचने पर जैकलीन ने निर्देशक सुजॉय घोष की फैंटेसी ड्रामा ‘अलादीन’ के लिए ऑडिशन दिया और सेलेक्ट हो गईं। यह उनकी पहली फिल्म थी।

कैसा रहा जैकलीन का फिल्मी करियर

फिल्म में जैकलीन के अपोजिट रितेश देशमुख थे जबकि अमिताभ बच्चन की भी अहम भूमिका थी। बॉलीवुड में काम करने के लिए जैकलीन ने हिंदी सीखी। इसके अलावा उन्हें स्पेनिश, फ्रेंच और अरबी भाषा आती है। जैकलीन की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो बहरीन के प्रिंस हसन बिन राशिद अली खलीफा को डेट करती थीं। हसन से उनकी मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में हुई थी लेकिन जब जैकलीन को फिल्म ‘हाउसफुल 2’ मिली तो उनका रिश्ता टूट गया। उनके रिश्ते के टूटने का कारण डायरेक्टर साजिद खान थे।

जैकलीन की पहली हिट फिल्म ‘मर्डर 2’ (2011) रही, इसके बाद इंडस्ट्री में उन्हें पहचाना जाने लगा। ‘मर्डर 2’ की सफलता के बाद अगले ही साल जैकलीन की ‘हाउसफुल 2’ (2012) और ‘रेस 3’ (2013) आईं। इसके अलावा जैकलीन 2014 में फिल्म ‘किक’ में सलमान खान के साथ नजर आईं। कहते हैं ‘किक’ की सफलता के बाद सलमान खान ने उन्हें बांद्रा में 3 बीएचके फ्लैट गिफ्ट किया था।

फिल्मी करियर के अलावा जैकलीन टीवी रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के नौवें सीजन में जज बनी थीं। इसके अलावा जैकलीन इन दिनों म्यूजिक एलबम में भी काम कर रही हैं।

 

=>
=>
loading...