लखनऊ। उत्तर प्रदेश मे साप्ताहिक बंदी से जनता को अब राहत देने का फैसला योगी सरकार ने कर लिया है। अब तक आंशिक बंदी से शनिवार और रविवार को प्रदेश मे लोगों के घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी थी। यूपी मे कोरोना के मामलों मे लगातार गिरावट को देखते हुए राज्य सरकार ने दो दिन के साप्ताहिक लॉकडाउन को घटा कर एक दिन करने का आदेश जारी कर दिया है। अब सिर्फ रविवार को उत्तर प्रदेश मे लॉकडाउन कायम रहेगा। सप्ताह के बाकी सभी दिन लोग घरों से बाहर निकल सकते हैं। इस आदेश पर इसी रविवार से अमल कर दिया जायेगा।
बता दें कि साप्ताहिक बंदी को घटाने के साथ ही सरकार ने अप्रैल से बंद कोचिंग सेंटर्स को खोलने के लिए भी परमिशन दे दी हैं। साथ ही सरकार ने 16 अगस्त से स्कूल और 1 सितम्बर से कॉलेजेस खोलने का आदेश पहले ही जारी कर दिया था। कोरोना के घटते आकड़ों को ध्यान मे रखते हुए बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने उच्चस्तरीय बैठक मे ये फैसला किया।
अपर मुख्य सचिव ग्रह अवनीश कुमार अवस्थी के जरिए इस मामले मे शासनादेश जारी कर दिया गया। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन हटाने के बाद भी सभी लोगों को कोविड प्रोटोकाल्स का पालन करना ज़रूरी होगा। शासनादेश के तहत केवल रविवार को ही कोरोना कर्फ्यू रहेगा और सप्ताह के बाकी 6 दिन सभी गतिविधिया सामान्य रूप से जारी रहेंगी।