Sports

प्रधानमंत्री ने 75व स्वतंत्रता दिवस किया खिलाडियों के नाम, किया जाएगा सम्मान

लखनऊः स्वतंत्रता दिवस की 75वीं  वर्षगांठ भारतीय खेलों के इतिहास में पहला मौका होगा जब राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने चार दिन खिलाडियों के नाम कर दिए है। टोक्यो ओलंपिक में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाडियों और इनमें शिरकत करने वाले भारतीय दल के अलावा टोक्यो पैरालंपिक का हिस्सा बनने वाले खिलाडिय़ों के अगले चार दिन राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ बीतेंगे।

कोच और सपोर्ट स्टाफ भी आमंत्रित

टोक्यो ओलंपिक में शिरकत करने वाले खिलाडिय़ों को कल राष्ट्रपति ने अपने आवास पर चाय के लिए आमंत्रित किया है। सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं बल्कि उनके साथ टोक्यो गए उनके कोच, सपोर्ट स्टाफ को भी आमंत्रित किया गया है। इन सभी को साई ने कल दिल्ली बुला लिया है। शाम साढ़े चार बजे राष्ट्रपति खिलाडिय़ों से मुलाकात करेंगे।

स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

15 अगस्त को सभी खिलाडिय़ों को लाल किले पर प्रधानमंत्री की अगुवाई में होने वाले स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए बुलाया गया है। यही नहीं प्रधानमंत्री ने 16 अगस्त को खिलाडिय़ों और उनके प्रशिक्षकों को अपने आवास पर आमंत्रित किया है। इस दौरान पीएम खिलाडिय़ों और पदक विजेताओं से बात करेंगे।

पैरालंपियनों से पीएम करेंगे बात

17 अगस्त को प्रधानमंत्री टोक्यो पैरालंपिक में खेलने वाले 54 सदस्यीय दल को विदाई देने जा रहे हैं। पीएम पैरा खिलाडिय़ों को वर्चुअली विदाई देंगे। इस दौरान वह कई खिलाडिय़ों से बात भी करेंगे। इससे पहले पीएम ने टोक्यो ओलंपिक में खेलने वाले खिलाडिय़ों को भी वर्चुअली विदाई दी थी।

आईओए, 18 खेल संघों के प्रतिनिधि भी आमंत्रित

राष्ट्रपति और पीएम से मुलाकात केदौरान आईओए के अध्यक्ष नरेंदर बत्रा, महासचिव राजीव मेहता के अलावा टोक्यो ओलंपिक में भारतीय दल के चेफ डि मिशन बीपी बैश्या, डिप्टी चेफ डि मिशन डॉ. प्रेम वर्मा के अलावा ओलंपिक का हिस्सा बनने वाले सभी 18 खेल संघों के अध्यक्ष और महासचिव को भी आमंत्रित किया है। राष्ट्रपति और पीएम से मिलने से पहले सभी का आरटीपीसीआर टेस्ट होगा। निगेटिव रिपोर्ट आने पर ही समारोह में भाग लेने की अनुमति होगी।

=>
=>
loading...