Top NewsUttar Pradesh

दिल्ली के बाद अब मुंबई से सीधे जुड़ गया बरेली, 14 अगस्त से बेंगलुरु के लिए भी शुरू हो रही सीधी उड़ान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, वक्फ एवं हज, राजनैतिक एवं नागरिक उड्डयन मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी‘ ने गुरुवार को बरेली से मुंबई के लिए शुरू हुई हवाई उड़ान सेवा का शुभारंभ किया। मंत्री नन्दी ने एयरपोर्ट पर आयोजित समारोह में यात्रियों को बोर्डिंग पास देकर हवाई यात्रा की शुभकामनाएं दी।

श्री नंदी ने कहा कि मुख्यमंत्री का सपना था कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज की यात्रा करे, उनका यह सपना अब पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में केवल दो एयरपोर्ट संचालित थे। अब मौजूदा स्थिति में आठ एयरपोर्ट संचालित हैं। उन्होंने कहा जब सरकार बनी तो पूरे प्रदेश में केवल 24 जगहों के लिए उड़ान थी, मगर आज 72 जगहों के लिए उड़ान है।

श्री नंदी ने कहा कि जब पूरे भारत के लिए 25 एयरपोर्ट चयनित हुए थे तो उसमें से केवल नौ एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश के लिए चयनित किए गए। इससे साफ है कि अब उत्तर प्रदेश हवाई यात्रा में नंबर एक पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि बरेली उत्तराखंड के समीप है, हवाई सेवाएं बरेली को देश से ही नहीं जोड़ेंगी, बल्कि देश को बरेली के साथ नैनीताल, कुमाऊ, रानीखेत से जोड़ेगा, जिससे पर्यटन की संभावनाएं बढ़ेंगी। उन्होंने कहा कि 14 अगस्त से इंडिगो बेंगलुरु की भी फ्लाइट शुरू कर रहा है, जिससे हफ्ते में तीन दिन हवाई यात्रा की सुविधा मिलेगी।

उन्होंने कहा कि मुंबई से फ्लाइट आने के बाद बरेली एयरपोर्ट पर कार्यक्रम की शुरूआत की गई, जिसमें वर्चुअल माध्यम से दिल्ली से केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, बरेली से सांसद संतोष गंगवार, शामिल हुए।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH