मुंबई। उत्तराखंड के पवनदीप राजन ने ‘इंडियन आइडल सीजन 12’ का खिताब जीत लिया है। ‘द ग्रेटेस्ट फिनाले एवर’ में विजेता घोषित होने के बाद उन्हें 25 लाख रुपये का चेक और एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर कार मिली।
संगीत के इस महासंग्राम में 6 महारथियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, निहाल टोरो, सायली कांबले, मोहम्मद दानिश और शनमुखप्रिया ने खिताब जितने के लिए ऐडी चोटी का जोर लगा दिया। हालांकि खिताब पवनदीप के हाथ लगा।
शो में शनमुखप्रिया छठे नंबर पर रहीं। उनके बाद 5वें पर निहाल टोरो हैं। वहीं मोहम्मद दानिश चौथे नंबर पर, सायली कांबले सेकंड रनरअप बनीं और अरुणिता जीत से सिर्फ एक कदम दूर फर्स्ट रनरअप बन पाईं।