लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आज टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करेगी। इसके लिए लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल (आनंदीबेन पटेल ) मौजूद रहेंगे।
सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, आज यूपी सरकार टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर माँ भारती को गौरवभूषित करने वाले सभी पदकवीर व अन्य प्रतिभागी खिलाड़ियों को सम्मानित व पुरस्कृत करेगी। खिलाड़ियों के प्रति यह ‘सम्मान भाव’ नए भारत के नए उत्तर प्रदेश की ‘नई सोच’ को प्रकट करता है।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में देश के युवा नए विचारों, नए संकल्पों व सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रहे हैं।इसी क्रम में प्रदेश के सभी जनपद मुख्यालयों पर जनपद के 75 खिलाड़ियों को सम्मानित कर यूपी सरकार युवाओं को अभिप्रेरित करने का नव प्रयास कर रही है।