InternationalTop News

तालिबान द्वारा 150 लोगों को काबुल एयरपोर्ट से अगवा करने की आ रही खबर, तालिबान ने किया इंकार

काबुलः तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान की हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि काबुल एयरपोर्ट पर पहुंचे 150 लोगों को तालिबान ने अगवा कर लिया है। इसमें ज्यादातर लोगों को भारतीय बताए जा रहा हैं। अफगान मीडिया के हवाले से खबर है कि काबुल में हामिद करजई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास से 150 से अधिक लोगों को तालिबान अपने साथ ले गए हैं, जिनमें से अधिकांश भारतीय नागरिक हैं। इसके अलावा में  अफगान नागरिक और अफगान सिख भी शामिल हैं।

 

जहां एक तरफ तालिबान अफगानिस्तान में शांति और एक अच्छी जिंदगी जिने की बात कर रहा है। वहीं दूसरी ओर उसके द्वारा की जा रही इन हरकतों से तालीबान के मनसूबें साफ दिख रहे है।

सूत्र के मुताबिक, अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद बड़ी संख्या में लोग देश छोड़ना चाह रहे हैं। देश छोड़ने के लिए लोग काबुल एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं। इसी दौरान यह घटना घटी है।

 

इस पूरे मामले के बारे में जब तालिबान के अधिकारियों से जवाब मांगा गया तो उन्होंने इस वारदात के बारे में साफ इंकार करते हुए कहा है कि हमने किसी भी भारतीय या अन्य लोगों को अगवा नहीं किया है। उनका साफ तौर पर कहना है कि हमारे संगठन द्वारा किसी भी तरह की कारवाई य घटना को अंजाम नही दिया गया है।

 

=>
=>
loading...