लखनऊ। मशहूर शायर मुनव्वर राना के खिलाफ लखनऊ के हज़रतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराइ गई है। उन पर आरोप है कि उन्होंने भगवान वाल्मीकि की तुलना तालिबानियों से कर के दलित समाज का अपमान किया है और हिंदू आस्था को चोट पहुंचाई है। इन्स्पेक्टर श्यामबाबू शुक्ल ने बताया कि पीएल भारती ने मुनव्वर राणा के कजहिलाफ तहरीर दी थी, जिसके बाद उनपर एफआईआर दर्ज की गई है।
मुनव्वर राना ने गुरुवार को एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए महर्षि वाल्मीकि की तुलना तालिबान की थी। आंबेडकर महासभा ने मुनव्वर राना के तालिबान और वाल्मीकि की तुलना वाले बयान की आलोचना की है और नाराजगी जताई है।
शायर मुनव्वर राना ने कहा, ‘आज तालिबान उतने ही आतंकी हैं, जितना कभी रामायण लिखने वाले वाल्मीकि थे।’ क्या तालिबान एक आतंकी संगठन है? इस सवाल के जवाब में मुनव्वर राना ने कहा, अगर वाल्मीकि रामायण लिखते हैं तो वह देवता बन जाते हैं, उससे पहले वह डाकू थे, आदमी का किरदार बदलता रहता है। वाल्मीकि रामायण लिखने के बाद भगवान बने हैं। इससे पहले तो वह एक डाकू थे। व्यक्ति का चरित्र बदल सकता है। इसी तरह, तालिबान, अभी के लिए आतंकवादी हैं, लेकिन लोग और चरित्र बदल जाते हैं।”