भारत के बॉक्सर गौरव सैनी दुबई में चल रही एशियन जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप के 70 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में पहुंच गए हैं। उनके अलावा अन्य तीन भारतीय मुक्केबाजों ने अलग-अलग कैटेगरी में सेमीफाइनल में जगह बनाई।गौरव सैनी ने किर्गिस्तान के जाकिरोव मुखामादाजीज को रविवार को खेले गए मुकाबले में 4-1 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई।
यह पहली बार है जब एक ही समय में इस टूर्नामेंट के तहत यूथ और जूनियर जिनमें महिला और पुरुष मुक्केबाज शामिल हैं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
गौरव के अलावा अन्य मुक्केबाज आशीष ने 54 भार वर्ग, अंशुल ने 57 किंग्रा भार वर्ग और भरत जून 81 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहे। आशीष ने ताजिकिस्तान के रहमनोव जाफर को 5-0 से मात दी। वहीं अंशुल ने संयुक्त अरब अमीरात के मंसूर खालिद को पटखनी दी। जबकि भरत जून ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल मैच में उज्बेकिस्तान के केनेसबीव अयनजर को 3-2 से चित कर सेमीफाइऩल में प्रवेश किया।
जहां तक इस प्रतियोगिता में इनाम की बात की जाए तो युवा वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाले मुक्केबाज को छह हजार डालर, रजत पदक जीतने वाले को तीन हजार डालर, जबकि कांस्य पदक जीतने वाले बॉक्सर को दो हजार डालर इनाम के रूप में दिए जाएंगे। वहीं जूनियर वर्ग में यह इनाम राशि चार हजार, दो हजार और एक हजार डालर निर्धारित की गई है।