Top NewsUttar Pradeshमुख्य समाचार

यूपी में ‘उज्ज्वला योजना’ 2.0 का आज से आगाज, लाभार्थियों को दिए जाएंगे 20 लाख नए एलपीजी कनेक्शन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में उज्ज्वला योजना 2.0 का आज से आगाज हो गया है। सीएम योगी ने आज वर्चुअल कार्यक्रम में लाभार्थियों को निशुल्क एलपीजी कनेक्शन वितरण किया। बता दें कि उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण के तहत प्रदेश में 20 लाख नए एलपीजी कनेक्शन दिए जाएंगे।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 अगस्त को 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एलपीजी कनेक्शन सौंपकर उज्जवला योजना 2.0 का शुभारंभ किया था।

बता दें की प्रधानमंत्री उज्जवला योजना [PMUY] के पहले चरण की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने 01 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया में की थी। उस समय पांच करोड़ बीपीएल परिवारों की महिला सदस्यों को एलपीजी कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया था। पीएमओ के अनुसार 2018 में PMUY योजना के अंतर्गत दलित, आदिवासी, चाय बागान, अति पिछड़ा वर्ग सहित विभिन्न श्रेणियों की महिलाओं को शामिल किया गया था जिसमें आठ करोड़ महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन देने का नया लक्ष्य तय किया गया था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH