RegionalTop NewsUttar Pradesh

उत्तर प्रदेशः मेरठ में दिनदहाड़े पार्षद की गोली मार कर हत्या, मूक दर्शक बनकर देखते रहे लोग

मेरठ में भरे बाजार एक पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहा खड़े लोग मूक दर्शक बने इस घटना को देखते रहे लेकिन किसी ने भी थोड़ा सा भी साहस नही दिखाया। ये घटना बताती है कि मुजरिम कितने बेखौफ तरीके से कानून को अपने अंगूठे पर रख कर घूम रहे है। इस घटना ने एक बार फिर से यूपी की कानून व्यवस्था पर चोट की है।

सुबह 10:15 बजे हापुड़ रोड पर शास्त्री नगर स्थित संतोष नर्सिंग होम के आसपास खूब चहल-पहल थी। वार्ड-80 के पार्षद जुबेर ने शास्त्रीनगर में एक कोठी किराए पर ली थी, जहां उन्होंने ऑफिस खोला था। 9:30 बजे जुबेर कोठी में पहुंचे। उन्हें पार्टनर सफाकत के साथ अब्दुल्लापुर गांव में एक विवादित जमीन के मामले में समझौते के लिए जाना था। सफाकत 10:10 बजे मौके पर पहुंचे। सफाकत ने जुबेर की स्कॉर्पियो गाड़ी कोठी से निकाली। जुबेर मेन गेट पर बाहर से ताला लगाने लगे।

इस दौरान बाइक पर दो बदमाश वहां पहुंच गए। एक बदमाश जुबेर के पास पहुंचा और पीछे से चार गोलियां चलाईं। तीन गोली जुबेर की पीठ में लगीं। गोली लगते ही वह भागने लगे। 10 कदम की दूरी पर वह गिर गए। बाइक पर बैठे दूसरे बदमाश ने दो गोली और मार दीं। बदमाश गोली मारने के बाद बाइक पर बैठकर फरार हो गए। यह नजारा बहुत लोगों ने देखा। लेकिन कोई बदमाशों के सामने नहीं आया। जुबेर का पार्टनर भी स्कॉर्पियो स्टार्ट हालत में छोड़कर एक दुकान में घुस गया।

बदमाशों के भागने के काफी देर बाद लोगों ने पार्षद को संतोष नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। सूचना पर मेडिकल और नौचंदी थाने की पुलिस समेत फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने घटना के कई चश्मदीद लोगों से बातचीत की और पूरी जानकारी जुटाई। जहां पर पार्षद का कई लोगों से विवाद होना बताया गया। तभी जुबेर का दूसरा पार्टनर जिया भी वहां पर पहुंच गए। जिया ने कहा कि जिस बात का डर था वही हो गया। उसने 2 दिन पहले एसएसपी ऑफिस में जुबेर के साथ जाकर जान का खतरा होने की आशंका जताई थी।

बदमाश सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद
दोनों बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। वह बाइक पर भागते हुए दिखाई दिए हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस में बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि बदमाश जिस रास्ते से भागे है, वहां के सीसीटीवी कैमरे देखने में पुलिस लगी हुई है।

दो दिन पहले जताई थी हत्या की आशंका 
जुबेर ने दो दिन पहले ही हत्या की आशंका जताई थी। उन्होंने अपने पार्टनर जिया के साथ एसएसपी ऑफिस में प्रार्थना पत्र भी दिया था। उन्होंने करोड़ों रुपये गबन करने की शिकायत की थी। कई लोगों के नाम दोनों ने पुलिस को बताए भी थे, अगर इस मामले में पुलिस गंभीर हो जाती तो शायद पार्षद की जान बच जाती। पीड़ित परिवार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया।

 

=>
=>
loading...