संभल जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव मेहुआ हसनगंज में डेढ़ महीने पहले बारिश के दौरान दीवार गिरने से दो पड़ोसियों में शुरू हुए विवाद रविवार को इतना बढ़ गया कि दोनों गुटो के लोगों ने लाठी-डंडे व धारदार हथियार से एक दूसरे पर हमला कर दिया। संघर्ष के बीच दोनों पक्षों के नौ लोगों के घायल होने की खबर मिली है। जिसमें से एक की उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना से गांव में तनाव देख पुलिस तैनात कर दी गई है।
ग्रामीणों के मुताबिक लगभग डेढ़ महीने पहले बारिश के समय खेमकरन के मकान की दीवार गिर गई थी। खेमकरन ने पड़ोसी जगदीश पर साजिशन दीवार गिराने का आरोप लगाया था। इस बात को लेकर दोनों में काफी कहासुनी हुई थी। आसपास के लोगों के दखल पर तब दोनों शांत हो गए लेकिन मकान की दीवार दोनों के बीच विवाद का कारण बनी रही।
रविवार की सुबह फिर दोनों के बीच इस बात पर कहासुनी शुरू हो गई। देखते-देखते दोनों पक्षों के और लोग जुटे और मारपीट के बाद लाठियों और धारदार हथियारों का इस्तेमाल शुरू हो गया। इस संघर्ष में एक पक्ष से जगदीश, राजेश, कुमारी मिथलेश, गंगा देवी घायल हो गए। दूसरे पक्ष से खेमकरन, फूलवती, हरप्यारी, सोनभद्र और नत्थू भी घायल हो गए। उपचार के दौरान जगदीश (56) की मौत हो गई।
मौत की जानकारी गांव में पहुंचते ही दोनों पक्षों के बीच तनाव और गहराने लगा। सूचना पर गांव में पुलिस तैनात की गई है। रजपुरा थाने के इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि जगदीश का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तहरीर के आधार पर खेमकरन, सत्यवीर, जसपाल और हरप्यारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।