Entertainment

एक्ट्रेस नुसरत जहां का फूटा गुस्सा, रिपोर्टर के सवाल पर लगा दी क्लास

कोलकाता। एक्ट्रेस नुसरत जहां आज-कल काफी सुर्ख़ियों में रहती हैं। कुछ समय पहले उन्होंने बेटे को जन्म दिया है जिसके चलते उन्हें पब्लिक से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। हाल ही में उनकी शादी उनके पति निखिल जैन से टूट गई थी और उसके बाद से वो ट्रोल भी हुईं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। नुसरत ने अब अपना पहला पब्लिक अपीयरेंस दिया है। उसने इस दौरान कई सवाल पूछे गए।

एक्ट्रेस कोलकाता में एक हेयर सैलून के उद्घाटन के लिए पहुंची। मीडिया ने उनसे कई सवाल पूछे जिनमे से एक सवाल पर वह भड़क गईं। एक रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि उनके बेटे के पिता का नाम क्या है। सवाल को सुनते ही नुसरत को गुस्सा आ गया और उन्होंने रिपोर्टर की क्लास लगा दी।

इसके अलावा जब उनसे पूछा गया की वो अपने बेटे का चेहरा कब दिखा रही हैं, जिस पे उन्होंने जवाब दिया कि ‘ये तो आप उसके पापा से पूछना चाहिए। ‘ नुसरत ने कहा कि ‘वो किसी को भी उसे देखने नहीं देते।’ उन्होंने बच्चे के नाम पर कहा कि ‘बहुत सारे नाम हैं, हर कोई उसे अलग नाम से बुलाता है। मैं फ़िलहाल उसे ईशान बुलाती हूं’

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH