नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से BRICS शिखर सम्मलेन की अध्यक्षता करेंगे। गौरतलब है कि इस समेलन का एहम मुद्दा अफगानिस्तान रहेगा। BRICS पांच देशों का समूह है जिसमे ब्राजील, रूस, चीन, भारत और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। इस साल दूसरी बार पीएम मोदी इस सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। इससे पहले साल 2016 में उन्होंने ये ज़िम्मेदारी संभाली थी। विदेश मंत्रालय के अनुसार इस बैठक में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा और ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो भी मौजूद होंगें।
इस बैठक में कई बड़े मुद्दों पर बात-चीत की जाएगी। इनमे से सबसे एहम चर्चा अफगानिस्तान की मौजूदा हालातों पर की जाएगी। भारत ने अपनी अध्यक्षता के लिए ज़रूरी क्षेत्रों की लिस्ट तैयार की है। सभी मुद्दों में प्राथमिकता वाला मुद्दा भारत के लिए आतंकवाद से लड़ना होगा। साथ ही कोरोना पर भी चर्चा की जाएगी।
बता दें कि इस बैठक में चीन अलग-थलग हो सकता है। इसकी वजह होगी चीन का अफगानिस्तान के प्रति समर्थन। भारत और रूस आतंकवाद के बिलकुल खिलाफ हैं, वहीं चीन न सिर्फ पाकिस्तान, बल्कि अब अफगानिस्तान का भी पूर्ण समर्थन कर रहा है। चीन ने बुढ़वार को अफगानिस्तान को आर्थिक मदद पहुंचाई है, वहीं भारत और रूस ने आतंक के खिलाफ बुधवार को मीटिंग की थी। बता दें कि चीन ने तालिबान के प्रतिनिधियों को बीजिंग बुलाकर उनसे मुलाकात भी की थी, जिससे चीन का अफ़ग़ानिस्तान की आतंकवादी सरकार के तरफ समर्थन साफ़ होता है। इसके चलते भारत-रूस की आतंक के खिलाफ और अफगानिस्तान के खिलाफ बात-चीत से चीन का गुस्सा बढ़ सकता है।