मुंबई। बॉलीवुड डायरेक्टर दुष्यंत प्रताप सिंह द्वारा निर्देशित फीचर फिल्म शतरंज बनकर तैयार हैं और आगामी 17 दिसंबर 2021 को अखिल भारतीय स्तर पर सिनेमा में फिल्म प्रदर्शित होगी। फिल्म के निर्माता आनंद प्रकाश, फहीम रुस्तम कुरेशी, व मृणालिनी सिंह है।
दुष्यंत प्रताप सिंह के अनुसार फिल्म में बॉलीवुड के जाने-माने कलाकारों ने काम किया है जिनमें हितेन तेजवानी, शावर अली, हेमंत पांडे, ब्रूना अब्दुल्लाह, दलेर मेहंदी, राजकुमार लालवानी, पंकज बेरी, एकता जैन सहित कई कलाकार है फिल्म में संगीत अनजान भट्टाचार्य व इंद्रानी भट्टाचार्जी का है।
फिल्म के टाइटल सॉन्ग को पंजाबी पॉप किंग दलेर मेहंदी ने अपने सुर व अभिनय से सजाया है। फिल्म के सिनेमैटोग्राफर सुहास राव है फिल्म की शूटिंग मुंबई बेंगलुरु व दिल्ली में की गई है साथ ही फिल्म में मशहूर अभिनेत्री अर्जुमन मुगल एक विशेष भूमिका में हैं। शतरंज एक शानदार फिल्म है।
फिल्म निर्माताओं के अनुसार फिल्म इतनी बेहतर बनी है कि दर्शक फिल्म के शुरुआत से अंत तक अपनी सीट से उठ नहीं पाएंगे वहीं निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह की यह दूसरी फीचर फिल्म है जो भारतीय सिनेमा के दर्शकों को निश्चित तौर पर बेहद पसंद आएगी।