City NewsRegionalUttar Pradesh

मथुरा में प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

मथुरा। यूपी के मथुरा में 9 सितंबर को हुई महिला की हत्या में पुलिस ने 36 घंटे के अंदर हत्या के आरोपी रंजीत मिस्त्री को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। घटना का अनावरण करने के बाद हत्या में प्रयुक्त तमंचा मोबाइल और बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया है।

मामला मथुरा फरह थाना के गांव जमालपुर गाँव का है। जहाँ 9 सितंबर को नाले के किनारे खेतों में एक महिला का शव खून से लथपथ मिला था। बता दें कि इस घटना से पूरे गांव में खलबली मच गई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच कर 36 घंटे में इस घटना का अनावरण कर दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के मुताबिक एक महिला का शव जमालपुर के खेतों में मिला था जिसकी पहचान नीरज निवासी सुरीर थाना के रूप में हुई थी। और जिसकी शादी अलीगढ़ में हुई थी। वह अपनी ससुराल से अपनी बहन के ससुराल गई थी जो कि थाना फरह के जमालपुर गांव में रहती है। बहन के ससुराल पहुँचने के 1 दिन बाद ही उसकी हत्या हो गई थी। जिसका शव खेत में पुलिस को पड़ा मिला था। लेकिन जब पुलिस ने इस मामले की गहराई से जांच की तो मामला प्रेम प्रसंग का निकल कर आया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH