BusinessGadgetsScience & Tech.

मंगलवार को नए आईफोन 13 की जानकारी पर से उठेगा पर्दा, चार स्टोरेज वैरिएंट भी होगे शामिल

दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी एप्पल ने अपने नए आईफोन 13 सीरीज के बारे में मंगलवार को जानकारी देगे। यह इवेंट कैलिफोर्निया स्ट्रीमिंग के नाम से पिछले साल की तरह ही वर्चुअल होगा। एप्पल के मुख्य विश्लेषक मिंग कुओ ने आईफोन 13 सीरीज के बारे मेें कई जानकारी दी है।

चार दमदार स्टोरेज का विकल्प भी शामिल

उनके मुताबिक, आईफोन 13 सीरीज के मॉडल आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स में चार स्टोरेज विकल्प मिलेगा। इसमें 128जीबी, 256जीबी, 512जीबी और एक टीबी की स्टोरेज सुविधा मिलेगी।

यह पहला मौका है, जब किसी आईफोन में इतनी ज्यादा स्टोरेज सुविधा दी जा रही है। कुओ ने बताया कि कंपनी नई सीरीज के साथ 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट को बंद कर सकती है। हालांकि, उन्होंने आईफोन 13 सीरीज के साथ आपूर्ति की समस्या पर चिंता भी जताई।

आईफोन सीरीज के अलावा एपल इन वर्चुअल इवेंट में एयरपॉड्स 3 से भी पर्दा उठा सकती है। इसकी कीमत 149 डॉलर रहेगी। कंपनी पुराने मॉडल एयरपॉड्स 3 को अभी बंद नहीं करेगी।

 

=>
=>
loading...