City NewsUttar Pradesh

उन्नाव में चार साल के मासूम की कुएं में गिरने से मौत, बचाने गए नाना ने भी गंवाई जान

प्रतीकात्मक तस्वीर

लखनऊ। यूपी के उन्नाव जिले के नवाबगंज से एक बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। बच्चे की मौत कुएं में गिरने से हुई और उसकी उम्र चार साल सामने आई है। बच्चे को बचाने के लिए उसके नाना ने भी आनन-फानन में कुँए में छलांग लगा दी, जिसके बाद उनकी भी मृत्यु हो गई। दोनों को बचाने के लिए उनका पडोसी भी कुए में कूदा जिससे वो बेहोश हो गया।

जानकारी के मुताबिक कुए में ज़हरीली गैस मौजूद थी। सेहरवा गांव के 55 वर्षीय निवासी नवल किशोर सोनी की लखिनपुर निवासी बेटी मोनी 10 दिन पहले अपने 4 साल के बच्चे के साथ अपने मायके आई थी। बच्चा शाम पांच बजे घर के बाहर खेल रहा था। खेलते-खेलते वो कुएं के पास रक्खे पटरे पर चढ़ गया। पटरा सड़ा होने के कारण वो कुएं में गिर गया। बच्चे को बचाने के लिए नवल किशोर भी कुएं में कूद गए और दोनों ने ज़हरीली गैस की चपेट में आ कर जान गँवा दी।

कोई हलचल ना होने पर नवल किशोर के पड़ोसी बचल्लू सिंह रस्सी का सहारा लेते हुए कुए मे उतरा लेकिन उसकी चीख सुन लोगों ने उसे ऊपर खींच लिया। बचल्लू भी बेहोश हो गया और उसे फौरन जुनाबगंज स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इसके बाद नाना-नाती को कुए से निकलने के लिए रेस्क्यू-ऑपरेशन शुरू किया गया। अग्निशमन जवान सीडी की मदद से कुएं में उतरे। 20 फ़ीट नीचे पहुंचते ही लालटेन बुझने से ज़हरीली गैस होने का पता लगा। इसी कारण रेस्क्यू-ऑपरेशन रोकना पड़ा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH