Top NewsUttar Pradesh

अलीगढ़: पीएम मोदी ने की सीएम योगी की तारीफ़, कहा- यूपी में आज माफियाराज चलाने वाले जेल में हैं

लखनऊ। यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक पार्टियां जोरो-शोरों से तैयारियों में जुट गयी हैं। इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री मोदी ने आज अलीगढ़ का दौरा किया। पीएम का यह दौरा राजनीतिक तौर पर काफी अहम माना जा रहा है। राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय के शिलान्यास के जरिए बीजेपी की नजर पश्चिमी यूपी के जाट वोटरों पर है।

बता दें, प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे के दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। पीएम ने पहले राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय और डिफेंस कॉरिडोर का शिलान्यास किया। जिसके बाद उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया और कहा कि आज अलीगढ़ के लिए और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए बहुत बड़ा दिन है। उन्होंने कहा, ‘मैं आज स्वर्गीय कल्याण सिंह जी की अनुपस्थिति बहुत ज्यादा महसूस कर रहा हूं. आज कल्याण सिंह जी हमारे साथ होते तो राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय और डिफेंस सेक्टर में बन रही अलीगढ़ की नई पहचान को देखकर बहुत खुश हुए होते।’

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान सीएम योगी की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘यूपी के लोग भूल नहीं सकते कि पहले यहां किस तरह के घोटाले होते थे, किस तरह राज-काज को भ्रष्टाचारियों के हवाले कर दिया गया था। आज योगी जी की सरकार पूरी ईमानदारी से यूपी के विकास में जुटी हुई है।’

उन्होंने आगे कहा कि एक दौर था जब यहां शासन-प्रशासन, गुंडों और माफियाओं की मनमानी से चलता था, लेकिन अब वसूली करने वाले, माफियाराज चलाने वाले सलाखों के पीछे हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे आज ये देखकर बहुत खुशी होती है कि जिस यूपी को देश के विकास में एक रुकावट के रूप में देखा जाता था, वही यूपी आज देश के बड़े अभियानों का नेतृत्व कर रहा है।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH